भारी बर्फबारी के बीच कुपवाड़ा प्रशासन ने गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित पहुँचाया

जम्मू,, 2 मार्च (हि.स.)। हाल ही में हुई भारी बर्फबारी के कारण ज़िले की विभिन्न सीमा सड़कों के बंद होने के बावजूद, कुपवाड़ा जिला प्रशासन ने कर्नाह क्षेत्र से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर सुरक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।

उपायुक्त कुपवाड़ा अयुषी सूदन के निर्देश पर, अधिकारियों और ज़मीनी स्टाफ द्वारा एक आपातकालीन निकासी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 15 वर्षीय रोहेल मीर (खारवापरा) और 18 महीने की बीबी सना (कोना गबरा) को एयरलिफ्ट किया गया। दोनों मरीजों को कुपवाड़ा लाने के बाद एंबुलेंस से श्रीनगर भेजा गया, जहां उन्हें उन्नत चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी।

हालिया बर्फबारी के कारण कर्नाह, मचिल और केरन जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों की सड़कें बंद हो गई थीं। इस स्थिति को देखते हुए, ज़िला प्रशासन कुपवाड़ा ने इन बर्फबंद क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की विशेष व्यवस्था की ताकि किसी भी चिकित्सा आपातकालीन स्थिति में निकासी अभियान चलाया जा सके।

ज़िला मुख्यालय से विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों तक हेलीकॉप्टर सेवा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए सहायक श्रम आयुक्त अरशिद क़ादिर भट को सेवा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस बीच, कर्नाह क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने उपायुक्त कुपवाड़ा अयुषी सूदन की त्वरित प्रशासनिक प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने एसडीएम कर्नाह, तहसीलदार और नोडल अधिकारी की समन्वित और सक्रिय भूमिका की भी सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर