गुलाबगढ़, किश्तवाड़ और रामबन में आज रैलियां करेंगे अमित शाह, शाम को थम जाएगा प्रचार

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण पर मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले चरण में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदाताओं में जोश भरने के लिए  आएंगे। अमित शाह डोडा, रामबन और किश्तवाड़ की तीन सीटों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इसके पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी डोडा में चुनावी रैली कर चुके हैं।जानकारी के अनुसार, पाडर नागेनी सीट पर गुलाबगढ़ छत्तरगढ स्टेडियम, किश्तवाड़ सीट पर किश्तवाड़ के परेड मैदान और रामबन सीट पर चंद्रकोट में अमित शाह की रैली होगी। रैलियों में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के तमाम छोटे बड़े नेता किश्तवाड़ डोडा और रामबन पहुंच चुके हैं।इन सभी रैलियों के लिए अधिक से अधिक लोगों को रैली में जुटाने के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरा जा रहा है। रैलियों को लेकर पुलिस भी कड़ी सुरक्षा में जुट चुकी है। जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारी डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में कैंप कर रहे हैं। सोमवार को पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। 18 सितंबर को मतदान होना है और  प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला होगा

   

सम्बंधित खबर