नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में अग्रसर है मोदी सरकार : अमित शाह

नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के सफल अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में कहा, “नक्सलवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है और मोदी सरकार इसे समाप्त करने के लिए संकल्पित है। कल बीजापुर (छत्तीसगढ़) में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की। मोदी सरकार नक्सलमुक्त भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलमुक्त होकर रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सली मारे गए।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर