अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 17 करोड़ से संवर रहा बलरामपुर, 90 फीसदी कार्य पूर्ण

पुनर्वि​कसित रेलवे स्टेशन का लुक

-याेजन के तहत तुलसीपुर रेलवे स्टेशन, अंतिम चरण में चल रहा कार्य

बलरामपुर,21 अक्टूबर(हि.स.)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिले के बलरामपुर व तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है। जिसका 90 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य 30 अक्टूबर तक कर पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया। नवंबर माह से जिले के यह दोनों रेलवे स्टेशन एक नए स्वरूप में दिखेंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने साेमवार बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत से 58 स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों के आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। उन्हाेंने बताया कि इसी क्रम में जनपद बलरामपुर के दो रेलवे स्टेशन बलरामपुर व तुलसीपुर को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हैं। जिसके तहत पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। उन्हाेंने बताया कि बलरामपुर स्टेशन का दस करोड़ 78 लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। जिसे लक्ष्य के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा। वर्तमान में बलरामपुर स्टेशन पर 94 प्रतिशत का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें प्लेटफॉर्म राइजिंग, वीडीसी एवं ग्रेनाइट फ्लोरिंग, सर्कुलेटिंग रोड एवं बाउंड्री वॉल, वेटिंग हॉल, मॉडर्न टॉयलेट ब्लॉक, टेनसायल फैब्रिक पोर्च, प्लेटफार्म शेल्टर इत्यादि शामिल हैं। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया पाथवे, एंट्री एग्जिट गेट, लैंडस्कैपिंग वर्क, स्टेशन बिल्डिंग के फसाड का पेंटिंग कार्य आदि जारी है।

जनसंपर्क अधिधारी ने बताया कि बलरामपुर स्टेशन के अलावा तुलसीपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत छह करोड़ 88 लाख की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत तुलसीपुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, 'स्टेशन फसाड' तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, यात्री उ‌द्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं, स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य सम्पन्न किए जायेगें। वर्तमान में तुलसीपुर स्टेशन पर 72 फीसदी का कार्य पूर्ण हो चुका है। तुलसीपुर स्टेशन के कार्य की निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर तक है।

उन्हाेंने बताया कि इसी क्रम में इस रुप के सिद्धार्थ नगर, बढ़नी, आनंद नगर रेलवे स्टेशन का भी कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। यहां भी निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर है। नवम्बर माह से यह सभी रेलवे स्टेशन एक नये स्वरूप में दिखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

   

सम्बंधित खबर