वाहनों के लिये 31 तक बंद रहेगा अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग
- Admin Admin
- May 15, 2025
नैनीताल, 15 मई (हि.स.)। अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग ग्राम डहरा क्षेत्र में आगामी 31 मई 2025 तक वाहनों के लिये पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) फिंचाराम चौहान ने बताया कि विकासखंड भीमताल के अंतर्गत अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग के डहरा क्षेत्र में स्थित 1.050 किलोमीटर से 1.270 किलोमीटर खंड तक जमरानी बांध परियोजना के तहत मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग तथा शॉर्टक्रीट द्वारा सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं।
इस कारण मार्ग के बंद रहने की जानकारी देते हुए श्री चौहान ने कार्यदायी संस्था उत्तराखंड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड दमुवाढूंगा काठगोदाम को निर्देश दिए कि मार्ग बंद रहने की अवधि में जनहित को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों के वाहनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार करें। साथ ही पेड़ों के पातन से संबंधित कार्यों हेतु वन विभाग से विधिवत अनुमति प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



