एएमयू सुरजापुरी हाट तटबंध निर्माण की मांगें लेकर सीएम से मिले पूर्व विधायक

किशनगंज,06अगस्त(हि.स.)। कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

उन्होंने एएमयू सेंटर सहित अन्य मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा है। इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

मुलाकात के बाद पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन मांगों के संबंध में उचित समाधान हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है। एएमयू किशनगंज सेंटर मामले के उचित समाधान हेतु केंद्र सरकार से समुचित पहल करने का आग्रह किया है।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मधुबनी जिले के NH-27 फोरलेन सड़क के निकट अररिया संग्राम में मिथिला हाट के तर्ज पर किशनगंज जिले में शीतल नगर झील को सुरजापुरी हाट के रूप में विकसित करने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लिखित किया है कि किशनगंज अररिया जिले की सीमा पर कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत के कबैया एवं अंधासुर मौजा में 66 एकड़ बिहार सरकार की जमीन पर शीतल नगर झील फैला हुआ है। जोकि NH-327 E पर अवस्थित है।

मिथिला हाट के तर्ज पर इसे सुरजापुरी हाट के रूप में विकसित किया जाता है तो इससे सुरजापुरी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मिथिला हाट का निर्माण जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा किया गया है जिसका संचालन बिहार टूरिज्म विकास निगम द्वारा किया जा रहा है। महानन्दा बेसिन फेज-2 के तेहत महानन्दा, नागर एवं रतवा नदी में 199.5 किलोमीटर तटबंध का निर्माण उक्त तीनों नदियों के दोनों किनारे पर करने का प्रस्ताव है। जिसका टेंडर भी हो चुका है। परन्तु कहीं कहीं बांध के एलाइनमेंट के अन्दर बहुत सारे गांवों के पड़ने से उक्त गांवों का बाढ़ के समय जलमग्न होने का खतरा है। जिसे लेकर लोग आशंकित एवं डरे हुए हैं। इसके समाधान हेतु सीएम से हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री का ध्यान 2459+1 कैटेगरी के बचे हुए मदरसों एवं 339 कैटेगरी के छूटे हुए मदरसों को अनुदान की श्रेणी में लाने की ओर आकृष्ट किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर