14 महिला विधायकों को विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपए की अतिरिक्त ग्रांट आवंटित की जाएगी

• विश्व महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की राज्य की महिला विधायकों को विशेष सौगात

• 50 लाख रुपए ‘कैच द रेन’ अभियान के कार्यों के लिए उपयोग में लेने का अनुरोध किया

गांधीनगर, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में राज्य की महिला विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विशेष सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने विधायकों को जनहित कार्यों के लिए मिलने वाली नियमित ग्रांट के अलावा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए महिला विधायकों को दो करोड़ रुपए की अतिरिक्त ग्रांट आवंटित करने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस महिला जनप्रतिनिधि हितैषी निर्णय के फलस्वरूप गुजरात विधानसभा में विधायक के तौर पर प्रतिनिधित्व करने वाली 14 महिला विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में सड़क आदि विकास कार्यों के लिए प्रति विधायक 2 करोड़ रुपए की अतिरिक्त ग्रांट मिलेगी। राज्य विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाली इन महिला विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से रूबरू मुलाकात की और मुख्यमंत्री के इस विकास-उन्मुख निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने महिला विधायकों से यह अनुरोध किया कि दो करोड़ रुपए की इस अतिरिक्त ग्रांट में से प्रत्येक महिला विधायक 50 लाख रुपए ‘कैच द रेन’ अभियान के कार्यों के लिए उपयोग कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बरसाती जल संचयन और संरक्षण के लिए देशवासियों से किए गए आह्वान को साकार करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर