नगरी नगर पंचायत नगरी में मतदान के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/b2a6580e0f36216aedb196b0eaedb047_659572048.jpg)
धमतरी, 11 फ़रवरी (हि.स.)।धमतरी जिले के नगरी नगर पंचायत नगरी में नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। मतदाताओं में उत्साह दिखा। नगरी नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए हुए मतदान में शाम तक 80 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह वार्ड नंबर 12 स्थित मतदान केंद्र में एक 75 वर्षीय मतदाता का स्वास्थ्य खराब हो जाने से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु ले जाना पड़ा, जहां उनकी मौत हो गई। मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। 110 वर्षीय सोनई बाई, 75 वर्षीय मानी दुबे, और कुछ बीमार मतदाताओं को व्हीलचेयर और बैसाखियों के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया।
नगरी मतदान केंद्र में हार्टअटैक से बुजुर्ग मतदाता की मौत: नगर पंचायत नगरी के मतदान केंद्र क्रमांक 12 में 11 फरवरी की सुबह करीब साढ़े 10 बजे नगर पंचायत नगरी निवासी कुंजबिहारी देव 70 वर्ष पुत्र केशनाथ देव मतदान करने गए थे। मतदान करने के लिए अपने बारी का इंतजार कर रहे थे, तभी वह अचानक गिर पड़े। तत्काल उन्हें उपचार के लिए नगरी के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि वह स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा