मैकेनिकल सिंचाई कर्मचारी महासंघ की एक बैठक श्रीनगर जिला अध्यक्ष बिलाल अहमद भट की अध्यक्षता में आयोजित की गई

जम्मू 12 जनवरी (हि.स.)। मैकेनिकल सिंचाई कर्मचारी महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक श्रीनगर जिला अध्यक्ष बिलाल अहमद भट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें फील्ड स्टाफ की कमी पर विशेष ध्यान दिया गया। संघ ने मुख्य अभियंता, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कश्मीर, इंजीनियर बी.जे. शर्मा और एसई मैकेनिकल सिंचाई से श्रीनगर डिवीजन के फील्ड स्टेशनों पर मौजूदा कार्यालय कर्मचारियों को तुरंत तैनात करने की जोरदार अपील की ताकि समय पर सार्वजनिक सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें और समग्र कार्य कुशलता में सुधार हो सके। महासंघ ने जोर दिया कि पिछले साल जैसी अनावश्यक समस्याओं से बचने के लिए आगामी सीजन की शुरुआत से पहले सभी लंबित कार्य पूरे किए जाने चाहिए। इसके अलावा दैनिक वेतनभोगी, जरूरत.आधारित और मौसमी कर्मचारियों को नियमित करने की जोरदार मांग उठाई गई ताकि वे अधिक प्रभावी ढंग से सेवा कर सकें। मैकेनिकल सिंचाई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और ईजेएसी के उपाध्यक्ष फारूक अहमद खान ने टेलीफोन पर बैठक में शामिल होकर जोर दिया कि कार्य संस्कृति में सुधार आवश्यक है और किसी भी परिस्थिति में इससे समझौता नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि वेतन पाने वाले कर्मचारियों का दायित्व है कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और जिम्मेदारी से पालन करें। जिला अध्यक्ष श्रीनगर बिलाल अहमद भट ने भी मुख्य अभियंता और एसई से अपील की कि वे उन कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू करें जो कार्यालयों में रहते हैं और अपनी फील्ड जिम्मेदारियों की उपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी लगन से निभाए तो सीजन के दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। बैठक के दौरान गुलाम रसूल माग्रे की मां और जान की दिवंगत आत्माओं के लिए विशेष प्रार्थना की गई। बैठक में शामिल होने वाले अन्य पदाधिकारियों में महासचिव फारूक अहमद खान शालमारी, उपाध्यक्ष नसीर अहमद नाहवी, प्रेस सचिव शब्बीर अहमद खान, फारूक अहमद लोन, गुलाम रसूल भट, मेराज उद दीन, फारूक अहमद माग्रे और गुलाम मोहि उद दीन खान शामिल थे। अंत में महासंघ ने कर्मचारियों के अधिकारों और मुद्दों को उजागर करने में उनके अथक प्रयासों के लिए फारूक अहमद खान का आभार व्यक्त किया। संघ ने भविष्य में कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर