हजियापुर चौराहे पर अज्ञात शव पड़ा मिला,क्षेत्र में सनसनी
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
फर्रुखाबाद ,21 नवम्बर (हि. स.)। थाना शमसाबाद क्षेत्र के हजियापुर चौराहे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला । शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
शुक्रवार को शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के लोगो की भीड़ लग गई। शव की शिनाख्त नही हो सकी।
कयास लगाया जा रहा है कि रात के समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो सकती है।
मौके पर पहुंची पुलिस मौत का कारण खोजने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की, इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि राहगीरों ने सुबह करीब 5 बजे सड़क किनारे शव पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने थाना पुलिस और 112 नंबर पर सूचना दी।
सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पहचान न हो पाने के कारण, थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद पहुंचाया।
जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।
शव की पहचान करने के लिए उसके फोटो संबंधित स्थानों और सभी थानों में भेज दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



