
जींद, 13 मई (हि.स.)। गांव भम्भेवा के निकट सोमवार देर रात को गाड़ी ने दुग्ध लोड पिकअप गाडी का टायर बदल रहे चाचा-भतीजे का टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई।
मृतक परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव ब्यानाखेड़ा निवासी अंगे्रज, उसका बेटा जसमेर, चचेरा भाई वीरेंद्र पिकअप गाड़ी में दुग्ध के ड्रम लेकर गांव महशाणा जा रहे थे। गांव भंभेवा के निकट नेशनल हाईवे 352ए पर उनकी पिकअप गाडी मे पंक्चर हो गया। जसमेर तथा वीरेंद्र नीचे उतर कर गाड़ी का टायर बदलने लगे।
उसी दौरान गोहाना की तरफ जा रही तेजरफ्तार गाड़ी ने जसमेर तथा वीरेंद्र को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अजाम देकर दूसरा गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर जसमेर तथा उसके चाचा वीरेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक जसमेर के पिता अंग्रेज सिह की शिकायत पर फरार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा