अनस ने 10वीं कक्षा में तो पीयूष ने 12 वीं कक्षा में किया जिला टॉप, बधाइयों का लगा तांता
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

अमित निषाद ने 92.83 अंक प्राप्त कर हासिल की छठी रैंक
गाजियाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए।गाजियाबाद में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम 86.67 प्रतिशत रहा जबकि 12वीं का परिणाम 100प्रतिशत रहा।
इस बार कक्षा 10 में महर्षि दयानंद विद्यापीठ के छात्र अनस खान ने जिले में टॉप कर गाजियाबाद का नाम रोशन किया। अनस ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं महर्षि विद्या मंदिर के पीयूष गौड़ ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में इंटर टॉप किया है। वहीं रोज बैल पब्लिक स्कूल के अमित निषाद ने 92.83 प्रतिशत अंक पाकर दसवीं कक्षा में छठी रैंक प्राप्त की है।
परिणाम घोषित होते ही अनस के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। उसके माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे, और शिक्षकों ने भी अनस की मेहनत और समर्पण की जमकर सराहना की। विद्यालय प्रशासन ने एक छोटा-सा समारोह आयोजित कर अनस को सम्मानित किया, जहां छात्रों ने तालियों की गूंज के साथ उनका स्वागत किया।
अनस खान ने बताया कि उसने नियमित पढ़ाई, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास के साथ इस सफलता को प्राप्त किया है। उसका कहना है, “मैंने कभी पढ़ाई को बोझ नहीं समझा। मेरी कोशिश थी कि हर विषय को समझ कर पढ़ूं और जो भी पढ़ूं, उसे मन लगाकर पढ़ूं। मेरे शिक्षक और परिवार का सहयोग मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा रहा।”
अनस का यह सपना सुनकर सभी को गर्व महसूस हुआ। अनस भविष्य में अधिवक्ता बनना चाहता है। इस उम्र में इतना स्पष्ट लक्ष्य और समाज के प्रति सोच वास्तव में उसे एक असाधारण छात्र बनाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि अनस जैसे छात्रों पर उन्हें गर्व है और वे आशा करते हैं कि वह भविष्य में न्यायपालिका में जाकर देश का नाम रोशन करेगा। अनस के पिता सगीर खान किराना की दुकान संचालित करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी अनस को पढ़ाई के लिए दबाव नहीं बनाया, बल्कि उसे प्रोत्साहित किया।
रोज बैल पब्लिक स्कूल के अमित निषाद ने 92.83 प्रतिशत अंक पाकर दसवीं कक्षा में छठी रैंक प्राप्त की है।
साथ ही इस स्कूल का कक्षा 10 का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के चेयरमैन जोगेंद्र सिंह बग्गू ने सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली