पल्स एनीमिया महाभियान : आयरन से शक्ति, अनीमिया से मुक्ति का शुभारंभ
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
हल्द्वानी, 3 फ़रवरी (हि.स.)। महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर काठगोदाम हल्द्वानी गजराज बिष्ट ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। गजराज बिष्ट ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आशा, एएनएम, सीएचओ से अपील की। कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं की आवश्यक रूप से खून की जांच करवाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी पंत ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला व उनके संबंधितों को अनीमिया के लक्षण, पहचान, प्रकार, अनीमिया होने का कारण और इसके दुष्प्रभाव के विषय मे अवश्य अवगत कराए। सामान्य अर्थो में खून की कमी को अनीमिया कहते है। यह अवस्था भोजन में लौह तत्व की कमी अथवा अपर्याप्त अवशोषण से हिमोग्लोबिन के स्तर में कमी आने पर उत्पन्न होती है।
हिमोग्लोबिन स्तर वाली गर्भवती महिला सामान्य की श्रेणी मे, 10 ग्राम से 10.9 ग्राम हिमोग्लोबिन स्तर वाली गर्भवती महिला हल्के अनीमिया की श्रेणी मे, 7 ग्राम से 9.9 ग्राम हिमोग्लोबिन स्तर वाली गर्भवती महिला माध्यम अनीमिया की श्रेणी मे, 07 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन स्तर वाली गर्भवती महिला गंभीर अनीमिया की श्रेणी मे आती है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनसी तिवारी ने बताया गया किअनीमिया के संकेतों मे लालिमा की कमी व फीकापन (नीचे की पलकों में अंदर की ओर), जीभ मुंह में घाव, हाथों का पीलापन, मुंह के कोने फटना, नाजुक व चम्मच के आकार के नाखून हैं।
अनीमिया के सामान्य लक्षणों मे चक्कर आना, घबराहट, थकान, उर्जा में कमी, विशेष रूप से व्यायाम के दौरान असामान्य रूप से दिल की धडकन तेज होना व लगातार सिरदर्द होना, सांस लेने में परेशानी, सुस्ती, खेलने और पढ़ाई में रूचि की कमी ,ध्यान केन्द्रित करने में परेशानी, पैरों में ऐठन ,संक्रमण से प्रतिरोधक क्षमता में कमी आदि पाए जाते है।
कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी पंत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता भंडारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उषा जंगपागी, डॉ मोनिका खार्कवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, पंकज तिवारी, हेम जलाल, मनोज बाबू,, दिवान बिष्ट, हरेन्द्र कठायत, प्रमोद भट्ट, सरयू नंदन जोशी, सतीश सती, बसंती, राघवेंद्र रावत, दीपक कांडपाल, ललित डोडियाल, बसन्त गिरी, आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, मदन मेहरा ने किया। कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि कमलेश जोशी ने भी प्रतिभाग किया ।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता