आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में मिलती है मदद : आनंदीबेन पटेल

लखनऊ,: 17 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में आज किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (के.जी.एम.यू.) लखनऊ में आंगनबाड़ी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरदोई जिले के लिए 200 आंगनबाड़ी किटों का वितरण किया गया, जिसमें 100 किट के.जी.एम.यू., लखनऊ तथा 100 किट जिला प्रशासन, हरदोई द्वारा प्रदान किया गया।

राज्यपाल ने विशेष रूप से 10 अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट प्रदान की। यह प्रयास बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों पर राज्यपाल ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों के सामने एक आदर्श व्यवहार प्रस्तुत करना चाहिए, क्योंकि बच्चे अपने शिक्षकों से बहुत कुछ सीखते हैं और जो वे इस उम्र में देखते हैं। वह उनके मानस पटल पर स्थायी रूप से अंकित हो जाता है। राज्यपाल जी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बच्चों को सही दिशा दिखाने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं और किशोरियों के मार्गदर्शन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

्र राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने वाले बच्चों को उपहार भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया। बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार होते हैं। किट वितरण में योगदान देने वाले विभिन्न सहयोगी संस्थानों- के.जी.एम.यू., लखनऊ वरुण बेवरेजेस कंपनी लिमिटेड, हरदोई डीसीएम श्रीराम कंपनी लिमिटेड, हरदोई इंडियन पेस्टीसाइड्स लिमिटेड, संडीला सैफ ईस्ट कंपनी लिमिटेड, संडीला एचसीएल फाउंडेशन, हरदोई को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) उत्तर प्रदेश, रजनी तिवारी ने कहा कि माननीय राज्यपाल जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है। जब बच्चों की नींव मजबूत होगी, तभी समाज और देश की इमारत भी मजबूत होगी। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों की नींव मजबूत की जा रही है, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी हरदोई, मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद हरदोई के आंगनबाड़ी केंद्रों में किए गए प्रगति कार्यों की जानकारी राज्यपाल को प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / Siyaram Pandey

   

सम्बंधित खबर