बलरामपुर : समय से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं होने पर जनपद सदस्य ने की सीईओ से शिकायत

बलरामपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का समय से ताला नहीं खुल रहा है। मनमाना तरीके से आंगनबाड़ी केंद्र संचालन किया जा रहा है।

जिससे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों तक नहीं जा पा रहे है, वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों से पूरक पोषण आहार का भी वितरण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। आज मंगलवार को ग्राम भेलवाडीह के आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रामीणों एकत्रित होकर विरोध जताया है। जनपद सदस्य समीर सिंह देव ने कहा कि क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र समय पर नहीं खुल रहा है इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र नवापारा में मंगलवार सुबह आठ बजे ग्रामीण गए तो वहां ताला बंद था, वहीं भेलवाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीण सुबह 8.30 बजे गए वहां भी ताला बंद मिला।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का कोई समय निर्धारित नहीं है। बच्चों को भोजन भी नहीं खिलाया जाता है। यदि बच्चे जाते भी है तो उन्हें बिना भोजन के वापस जाना पड़ता है। पंच विजय गुप्ता, गणेश यादव, राजेश कुमार, अयोध्या सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा समय पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने पर पंचनामा तैयार किया गया।

जनपद सदस्य समीर सिंह देव ने समय पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलने की सूचना जनपद सीईओ एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों को दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर