
जींद, 17 जुलाई (हि.स.)। स्कीम नंबर 19 के लोगों ने गुरुवार को टूटी सड़कों के निर्माण तथा बरसाती पानी की निकासी न होने के रोष स्वरूप जींद गोहाना मार्ग पर नगर परिषद के सामने जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस तथा नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के निदान का आश्वासन दे जाम खुलवाया। जाम लगाए लोगों का कहना था कि नगर परिषद अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनका जीवन नारकीय हो गया है। जिसके चलते उनका रहना भी मुहाल हो गया है।
गुरुवार को स्कीम नंबर 19 के लोगों का धैर्य उस समय जवाब दे गया जब स्कीम नंबर 19 से पानी की निकासी नहीं हुई और न हीं टूटी हुई सड़कों का निर्माण करवाया गया। गुस्साए कॉलोनी वासी नगर परिषद के सामने आ गए और जींद-गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि कॉलोनी की सड़क टूटी हुई है व बरसाती पानी की भी निकासी नहीं हो रही है। जिसके चलते उनके घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है ।
पानी में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे यहां बीमारी फैलने का खतरा है। जाम लगने की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और समस्या के निदान का आश्वासन दे जाम खुलवाया। लगभग आधा घंटा लगे जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा