सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

बस्ती, 10 मार्च (हि.स.)। जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या की घटना से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निरन्तर कानून व्यवस्था कमजोर हो रही है। भ्रष्टाचार उजागर करने वाले मीडियाकर्मियों को जान गंवाकर कीमत चुकानी पड़ रही है। सीतापुर की घटना पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई के परिजनों पर वज्रपात से कम नहीं है। परिवार को सहारा देने के लिये उचित सहायता दिया जाना बेहद जरूरी है, जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाए।
प्रेस क्लब के महामंत्री ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न कमजोर लोकतंत्र और खराब कानून व्यवस्था को रेखांकित करता है। समय रहते सरकार को ठोस कदम उठाते हुये पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिये। पत्रकार डर गया तो लोकतंत्र भी नहीं बचेगा।
इस दाैरान वरिष्ठ पत्रकार जयंत मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, दयाशंकर सिंह, दिनेश कुमार पांडे, विपिन बिहारी त्रिपाठी, रत्नेंद्र पांडे श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी