तीन दिन बिजली पानी न मिलने से आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

बांदा, 20 जुलाई (हि.स.)। तीन दिनों से बिजली संकट झेल रहे लोगों का सब्र शनिवार की रात टूट गया। नाराज नागरिकों ने देर रात सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया और अलीगंज क्षेत्र में मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग से वार्ता कराई और आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त कराया गया।
शनिवार रात अलीगंज मोहल्ले में कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सीमा खान की अगुवाई में सौ से अधिक लोगों ने मुख्य मार्ग पर धरना देकर विरोध जताया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। इस दौरान बिजली बहाल करने की मांग उठाई गई। सूचना मिलते ही अलीगंज चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर रास्ता खाली कराया।
सीमा खान ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात की तेज बारिश के बाद अलीगंज क्षेत्र की बिजली पूरी तरह ठप हो गई थी। क्षेत्र के एसडीओ और जेई समेत अन्य बिजलीकर्मियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। करीब 15 हजार की आबादी बिजली संकट से जूझती रही। कभी-कभार 15 से 30 मिनट की आपूर्ति हुई, लेकिन स्थायी समाधान नहीं मिला, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह