सत्र में देरी होने से नाराज आजसू ने किया रांची विवि के समक्ष प्रदर्शन

रांची, 21 अगस्त (हि.स.)। रांची विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र में देरी होने को लेकर आजसू ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व आजसू के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने किया। इस दौरान जयपाल सिंह स्टेडियम से रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक शव यात्रा भी निकाली गई। इस दौरान दर्जनों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ता और विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन मुरादाबाद और छात्रों के भविष्य के साथ खेलना बंद करो जैसे नारे लगाये।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने शव का पुतला जलाया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

साथ ही प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की और वहां धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन में आजसू ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर शैक्षणिक सत्र में देरी, पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा नहीं लेने, ईडीपीसी बंद कर उसे किसी निजी कंपनी को सौंपने और अन्य मुद्दों को लेकर सवाल उठाए।

वहीं मौके पर डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रदर्शन कर रहे आजसू कार्यकर्ताओं से बात करने आए, लेकिन छात्रों ने उनका बहिष्कार किया और साफ तौर पर कहा कि वे सिर्फ कुलपति से ही बात करेंगे। आजसू ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए और शैक्षणिक सत्र को सुचारू रूप से चलाया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर