स्कूटी न स्टार्ट होने से गुस्साए युवक ने लगा दी आग, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। गोविंद नगर इलाके में स्कूटी स्टार्ट न होने पर गुस्साए युवक ने पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। स्कूटी को आग के हवाले करने के बाद युवक मौके से भाग गया। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल पुलिस ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। वहीं इस घटना के बाद गोविंद नगर की पुलिस स्कूटी के स्वामी का पता लगा रही है।
हैरान और परेशान कर देने वाला यह मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के ब्लाक-1 में पूर्व एमएलए अजय कपूर के कार्यालय के पीछे खाली पड़े एक मैदान का है। जहां पर शुक्रवार एक युवक अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहा था लेकिन काफी देर तक जब वह स्कूटी स्टार्ट करने में सफल नहीं हुआ। तो उसने गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। हालांकि उसके द्वारा की गई, इस हरकत को इलाकाई लोग भी देख रहे थे, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक स्कूटी धू धूकर जलने लगी और युवक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इस घटना की सूचना गोविंद नगर पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
इस पूरे मामले को लेकर गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया लेकिन स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी है। जिस वजह से उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगा पाना मुश्किल है। ऐसे में गाड़ी के सीरियल नम्बर और आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरों की भी सहायता ली जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap