पशु तस्करी प्रयास विफल, 18 मवेशी मुक्त करवाए
- Neha Gupta
- Feb 25, 2025


कठुआ 25 फरवरी । पशु तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने हीरानगर थाना अधिकार क्षेत्र में 18 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया।
जनकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस स्टेशन हीरानगर की एक पुलिस पार्टी ने लोंडी मोड़ पर नाके के दौरान ट्रक संख्या पीबी03एपी-0728 को जांच के लिए रोका जो राष्ट्रीय राजमार्ग से सांबा की ओर जा रहा था। जांच के दौरान ट्रक में 18 मवेशी लदे पाए गए जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए 18 मवेशियों को मुक्त करवाया और चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में पुलिस थाना हीरानगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------