फरीदाबाद : कंपनी कर्मचारी के साथ लाखों की ठगी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। कम्पनी कर्मचारी के साथ 30 लाख का फ्राड करने के मामले में खाता उपलब्ध कराने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सेक्टर-3 निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि वह एक प्राइवेट कम्पनी में फाईनेंस मनेजर के तौर पर काम करती है। एक दिन उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसके नम्बर की डीपी पर कम्पनी का लोगो भी लगा हुआ था, जिसने अपने आप को कम्पनी का मालिक बताते हुए शिकायतकर्ता को कहा कि वह अभी मिटिंग में है और किसी नए प्रोजेक्ट के लिए पेमेंट करनी है, बैंक की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता को पेमेंट करने को कहा। जिस पर उसने 30 लाख की पेमेंट दिए गए खाता में कर दी। फिर कुछ देर बाद कथित मालिक का पैसे के लिए मैसेज आया, जिस पर उसने मालिक के बेटे को इसके बारे में बतलाया तो उसने कोई नया प्रोटेक्ट ना होने की बात कही जिसके बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश वासी गांव मांगवास, बेरी जिला झज्जर को झज्जर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला के आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था और इसने आरोपी विकेश से खाता लेकर आगे ठगों को दे दिया था। आरोपी को पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर