कस्बा व्यवसायी हत्याकांड मामले में एक और गिरफ्तार

कोलकाता, 07 फ़रवरी (हि. स.)। कोलकाता में कस्बा व्यापारी हत्याकांड के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और व्यक्ति, रंजन चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। रंजन की गिरफ्तारी हावड़ा के संकरैल स्थित उनके घर से सुबह 4:15 बजे हुई।

यह मामला पहले से ही विवादास्पद रहा है क्योंकि इसमें पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। रंजन, जो पहले फरार था, उसे गुप्त सूत्रों के जरिए पुलिस ने ट्रैक किया।

हत्या के तरीके के बारे में सूत्रों ने बताया कि व्यवसायी सानू राम की कार की सीटबेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनका शव बरुईपुर स्थित नहर में फेंक दिया गया। इस घटना के पीछे मुख्य आरोप यह है कि पैसे के लिए दोस्त का अपहरण कर हत्या की गई।

अब तक कुल पांच लोगों पर इस हत्या का आरोप लगा है, जिनमें अनूप मंडल भी शामिल है। पुलिस जांच जारी है और संभवतः और भी जानकारी सामने आ सकती है क्योंकि पूछताछ जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर