अंसार क्लब मंडौर ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी

-टीए इनफैक्ट्री बटालियन सेना की टीम बनी उपविजेता

प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। झूंसी के त्रिवेणीपुरम स्थित खेल मैदान पर “डे एंड नाइट“ एक दिवसीय जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रयागराज जिले की कुल 16 टीमों ने प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला अंसार क्लब मंडौर फूलपुर और टीए इनफैक्ट्री बटालियन सेना के बीच खेला गया। जिसमें अंसार क्लब मंडौर ने टीए इनफैक्ट्री बटालियन सेना की टीम को 25-23 और 25-22 अंकों से हराकर जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली।

इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच मे अंसार क्लब मंडौर ने एंबीशन क्लब पुलिस लाइन की टीम को 25-20 व 25-22 अंकों से तथा टीए इनफैक्ट्री बटालियन सेना की टीम ने स्पोर्टिंग क्लब लेहरा की टीम को 25-23 व 26-24 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, फूलचंद गुप्ता, धीरेंद्र यादव व अकांत गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

फाइनल मैच प्रारम्भ होने से पूर्व डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी शुक्ला ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं मेजबान क्लब के संरक्षक नीरज श्रीवास्तव, पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। आयोजन समिति की ओर से संदीप यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष भैयाराम यादव ने प्रतियोगिता में आए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर