सुम्ब में नशा विरोध रैली का आयोजन: सैकड़ों छात्रों ने लिया हिस्सा

जम्मू,, 25 सितंबर (हि.स.)। आज सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संब के कर्मचारियों और मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन हाई स्कूल, सूम्ब के छात्रों ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक नशा विरोध रैली का आयोजन किया। यह रैली नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित की गई, जिसमें लगभग 150 छात्रों ने साइकिल रैली में भाग लिया।

रैली का नेतृत्व जोनल मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुचरिता, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, संब के प्रिंसिपल श्री नरिंदर सिंह और PHE के इंस्पेक्टर श्री कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। इनके साथ अन्य स्टाफ और कर्मचारियों ने भी रैली में सक्रिय भागीदारी दिखाई।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं और समुदाय के लोगों के बीच नशे की लत के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना था। छात्रों ने रैली में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और नशा मुक्ति के संदेश को प्रसारित किया।

रैली के दौरान डॉ. सुचरिता ने कहा, “नशा समाज को जड़ से कमजोर कर देता है, और हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। यह रैली केवल शुरुआत है, हमें लगातार ऐसे अभियान चलाते रहने की जरूरत है ताकि समाज में नशामुक्ति का संदेश गहराई तक पहुंच सके।”

प्रधानाचार्य नरिंदर सिंह ने भी इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “छात्रों का इस अभियान में शामिल होना हमारे समाज के भविष्य को नशे से मुक्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने जीवन और देश के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

मेडिकल स्टाफ ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए और अधिक रैलियों एवं अभियानों की आवश्यकता पर जोर दिया।

रैली के समापन पर छात्रों को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प दिलाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर