सोनीपत: बहालगढ़ चौक पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,लोगों को राहत
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

सोनीपत, 8 जुलाई (हि.स.)। जिला ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और आमजन को ट्रैफिक
जाम की समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया
गया। ट्रैफिक पुलिस सोनीपत ने पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एवं क्राइम नरेन्द्र कादयान के
निर्देशन पर बहालगढ़ चौक और आसपास के क्षेत्रों में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान के
तहत दुकानों के बाहर रखे सामान, अवैध पार्किंग और सड़क किनारे लगाई गई रेहड़ियों को
हटाया।
कार्यवाहक थानाा प्रभारी ट्रैफिक पुलिस उप-निरीक्षक जोगिंद्र
के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र के दुकानदारों और रेहड़ी
वालों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण समेटना शुरू कर दिया। पुलिस
ने दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी देते हुए जनता से भी अवैध पार्किंग न करने
की अपील की।
बहालगढ़ चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के किनारे अतिक्रमण
की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। कई दुकानदार न केवल सड़कों पर सामान फैलाकर रखते
हैं, बल्कि रेहड़ियों से किराया वसूलते हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई कम होकर जाम और दुर्घटनाओं
की स्थिति बनती है। आज की कार्रवाई में सबसे अधिक फोकस दुकानों के आगे सड़क पर रखे
सामान पर रहा।
पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने
के लिए ऐसे विशेष अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे। साथ ही, उन्होंने ऑटो चालकों
को भी निर्धारित स्थानों पर वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए। भविष्य में सड़क किनारे
अवैध पार्किंग और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों
ने इस पहल की सराहना की और इसे राहतकारी बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना