अनुपम खेर बोले- पति-पत्नी के बदलते रिश्ते सिर्फ भारत की समस्या नहीं
- Admin Admin
- Jul 01, 2025

पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जो पति-पत्नी और उनके बीच के तीसरे व्यक्ति के जटिल रिश्तों को उजागर करती हैं। हालिया खबरों में यह देखने को मिला है कि विवाहेतर संबंधों के चलते पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या तक कर दी और कई मामलों में प्रेमियों की मदद से योजनाबद्ध साजिशें भी रची गईं। इन घटनाओं ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज की पीढ़ी में प्यार और रिश्तों की परिभाषा किस हद तक बदल चुकी है। हाल ही में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने एक ऐसी ही घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस मुद्दे पर अपना नजरिया शेयर किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने आज के दौर के रिश्तों और प्रेम की बदलती सोच पर अपने विचार रखे।
दिए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बदलते रिश्तों पर कहा, दुनिया में हर जगह अजीबोगरीब और विकृत प्रवृत्ति के लोग हैं। यह सिर्फ भारत की समस्या नहीं है। कई विकसित और उन्नत देशों में भी ऐसा होता है। इसलिए बदलते रिश्ते सिर्फ भारत की समस्या नहीं है, यह हर जगह है। उन्होंने आगे कहा, आप सोच भी नहीं सकते कि आजकल कुछ पत्नियां अपने पतियों के लिए ख़तरनाक होती जा रही हैं। वे अपने पतियों की जानकारी के बिना उनके ख़िलाफ़ योजना बनाती हैं, जो बहुत डरावनी बात है। इसलिए मुझे लगता है कि अब कुछ चीज़ें बहुत तेज़ी से बदल रही हैं और कई बार उन चीज़ों को समझना बहुत मुश्किल होता है।
वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी फिल्म 'स्पेशल चाइल्ड' पर आधारित है। इस ट्रेलर को देखने के बाद कई लोगों ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि यह एक बेहतरीन कहानी और अच्छे विषय वाली फिल्म है। यह फिल्म 18 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे