सोनीपत की अनुष्का जैन के यूपीएससी में 283वीं रैंक आने पर किया सम्मानित

सोनीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत

निवासी अनुष्का जैन ने देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में 283वीं रैंक प्राप्त कर एक नई मिसाल

कायम की है। विशेष बात यह है कि अनुष्का ने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में पूरी तरह

ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से प्राप्त की।

अनुष्का

की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि यदि लगन और मेहनत हो, तो संसाधनों की कमी

कभी भी रास्ता नहीं रोक सकती। पहले दो प्रयासों में वह प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं

कर सकीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आत्मविश्लेषण, अनुशासन और स्मार्ट वर्क के

साथ अपनी रणनीति में लगातार सुधार करते हुए उन्होंने तीसरे प्रयास में यह महत्वपूर्ण

मुकाम हासिल किया।

अनुष्का

ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा होली

चाइल्ड स्कूल से हुई और आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में की।

बाद में उन्होंने वाजीराम एंड रवि

की ऑनलाइन कोचिंग लेकर तैयारी की। अनुष्का के अनुसार, इस सफर में उनके दादा का मार्गदर्शन

और प्रेरणा सबसे बड़ा सहारा बना।

उनके

दादा राम निवास जैन, जो इनकम टैक्स

विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, ने बताया कि अनुष्का शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी।

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा चाहा कि

हमारे घर से कोई अफसर बने और अनुष्का ने मेरी उम्मीदों को सच कर दिखाया। उन्होंने

युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई को प्राथमिकता दें, नशे से दूर रहें और सफलता का नशा

करें ताकि अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर