अपर्णा दे नंदी ने दिनहाटा नगरपालिका चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया

कूचबिहार, 7 जनवरी (हि.स.)। अपर्णा दे नंदी ने दिनहाटा नगर पालिका के चेयरमैन पद संभाल लिया है। दरअसल नगर निगम बिल्डिंग प्लान में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद गौरी शंकर माहेश्वरी ने 30 दिसंबर को चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वॉइस चेयरमैन साबिर साहा चौधरी अस्थायी तौर पर उनकी जगह कार्यभार संभाल रहे थे। मंगलवार सुबह राज्य सरकार के फैसले के बाद वार्ड नंबर दस की पार्षद अपर्णा दे नंदी को चेयरमैन पद ग्रहण किया। अपर्णा दे नंदी ने कहा, मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं सभी के सहयोग से उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी।

वहीं, तृणमूल नेता उदयन गुहा ने कहा कि दिनहाटा नगर पालिका के चेयरमैन के इस्तीफे के कारण चेयरमैन का पद खाली था। उस पद के लिए अपर्णा दे नंदी को चुना गया है।

स्थापना के बाद यह पहली बार है कि दिनहाटा नगर पालिका में चेयरमैन पद पर कोई महिला बैठी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर