
बाराबंकी, 16 मार्च (हि.स.)। मजदूरी का 3500 रुपए मांगने गए युवक को अपमानित कर बंधक बनाकर पीटा उसके बाद भी दबंगों का मन नहीं भरा तो युवक का पीछा करते हुए उसके घर आकर फिर अपमानित करते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दी।युवक को बचाने जब उसके पिता व परिवारी जन आए तो उनकी भी दबंगों ने पिटाई कर दी। अपने अपमान व पिटाई से आहत होकर युवक योगेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो में ऑडियो क्लिप वायरल कर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
मामला बाराबंकी जिले के थाना टिकैतनगर अंतर्गत एक गांव का है। मजदूरी के पैसों को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इसके दो दिन बाद एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि योगेंद्र मिश्रा रामू द्विवेदी के साथ सुल्तानपुर मैं मजदूरी का कार्य करने गए थे और वहां से लौटकर जब घर वापस आए तो रामू द्विवेदी से मजदूरी के बकाया 3500 रुपए मांगने घर पहुंचे। पैसे ना मिलने पर उन्होंने रामू द्विवेदी की एलइडी ले जाने की बात कही, जिस पर विवाद हुआ। पुनः 14 मार्च को दोपहर लगभग 2 बजे सी एच सी के निकट दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ, जिसका योगेंद्र मिश्रा ने वीडियो भी बनाया।
इसके बाद आज रविवार को योगेंद्र का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया। थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ने बताया कि आवश्यक लिखा पढ़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साक्ष्य के आधार पर और भी व्यक्ति अगर संलिप्त पाए जाते हैं तो उन पर भी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी