अग्रोहा धाम में मंदिर निर्माण के लिए बांटे जा रहे गुल्लक
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
हरिद्वार, 24 अक्टूबर (हि.स)। वैश्य बंधु समाज हरिद्वार के पदाधिकारियों की ओर से अग्रोहा धाम हिसार में वैश्य समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी के निर्माणाधीन भव्य मंदिर में सहयोग के लिए वैश्य समाज के परिवारों को गुल्लक वितरण की शुरूआत कर दी गई है।
अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं मुख्य मार्गदर्शक पराग गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के हिसार में अग्रोहा धाम में वैश्य समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी के भव्य, दिव्य व आलोकिक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण में समाज के सभी लोगों का सहयोग मिले। इसके लिए वैश्य समाज के दौ सौ परिवारों को गुल्लक वितरित करने का निर्णय लिया गया है।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि सभी परिवार अपनी सामर्थ्य के अनुसार गुल्लक में धनराशि एकत्र कर मंदिर निर्माण में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर विनीत अग्रवाल, प्रदीप बंसल, गौरीशंकर अग्रवाल, मनोज गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनीष गुप्ता, जयभगवान गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, महावीर मित्तल, नितिन गुप्ता ने भी मंदिर निर्माण में सभी के सहयोग के लिए गुल्लक वितरित करने का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला