यूपी कैटेट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी,परीक्षा तिथि में नहीं हुआ कोई बदलाव:कुलपति
- Admin Admin
- May 07, 2025

कानपुर, 07 मई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2025 (यूपी कैटेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी अब 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह जानकारी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी।
कुलपति ने बताया कि कृषि एवं संबंधित विषयों में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे जाने हैं, इसकी अंतिम तिथि 7 मई 2025 निर्धारित की गई थी। जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 18 मई की रात्रि 12:00 तक अपने कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे।
डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 11 एवं 12 जून को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ही संपन्न कराई जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। अभ्यर्थी http://upcatet.net अथवा www.csauk.ac.in पर रजिस्ट्रेशन लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी परीक्षा, अहर्ता, शुल्क, सीटों की संख्या व अन्य विवरण http://upcatet.net पर उपलब्ध सूचना विवरणिका डाउनलोड कर देख सकते हैं। तथा हेल्पलाइन नंबर 9005145357 पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि यूपी कैटेट 2025 की प्रवेश परीक्षा प्रदेश के सभी पांचों कृषि विश्वविद्यालयों चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा तथा गौतम बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित हो रही है, उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा पूर्णतया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद