एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गोलावंड में प्रवेश हेतु आवेदन 14 जून तक

कोण्डागांव, 12 जून (हि.स.)। जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, गोलावंड, कोण्डागांव में शैक्षणिक सत्र - 2025-26 हेतु कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित की गई है। कक्षा 7वीं से 9वीं तक चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर जबकि कक्षा 11वीं हेतु चयन मेरिट के आधार पर किया जाना है। प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2025 है । इसे विद्यालय की वेबसाईट या विद्यालय आकर प्राप्त किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी विद्यालय के वेबसाईट https://emrsgolawand.netlify.app पर उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर