गायक हनी सिंह और गायिका रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र

दिदिया के देवरा गाने को लेकर नाराजगी, मुकदमा दर्ज करने की मांग

वाराणसी,03 मार्च (हि.स.)। भोजपुरी गीत दिदिया के देवरा को लेकर जाने-माने गायक हनी सिंह और गायिका रागिनी विश्वकर्मा विवादों में घिर गए हैं। सोमवार को अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी और अन्य अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए हनी सिंह और गायिका रागिनी विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति में एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने प्रार्थना पत्र लिया।

अधिवक्ता कमलेश चंद्र ने बताया कि इस गाने से भोजपुरी समाज की छवि धूमिल हो रही है। इस तरह के गाने भोजपुरी संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ हैं। इससे समाज में गलत संदेश भी जा रहा है। अधिवक्ता ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से गाने पर तत्काल रोक लगाने की भी मांग की।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर