बलरामपुर : सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के समाधान के लिए 5 से 31 मई तक शिविर का आयोजन

बलरामपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जन समस्याओं के समाधान और शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा।सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के समाधान के लिए 5 से 31 मई तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिसके लिए ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से 8 से 11 अप्रैल तक आमजनों से उनकी मांग एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए हैं। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के माध्यम से लिए गए आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी देने सभी विकासखण्डों में तिथिवार शिविरों का आयोजन किया गया है साथ ही समाधान शिविर में आमजनों की समस्याओं के आवेदन लेने के साथ शीघ्र निराकरण भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर