जीवन रक्षक तकनीक और व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित

नैनीताल, 14 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून ने राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान (एनआईडब्लूएस) गोवा के सहयोग से 25 दिवसीय जीवन रक्षक तकनीक और व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स ऋषिकेश में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। इस कार्यक्रम में नैनीताल सहित सभी जिलों से एक-एक प्रशिक्षु का चयन किया जाएगा।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि प्रशिक्षुओं का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये उत्तराखंड का मूल निवासी होना, आयु सीमा 18-28 वर्ष के बीच होना, कयाकिंग का आधार ज्ञान होना और 100 मीटर तैराकी अधिकमत तीन मिनट में करने में सक्षम होना व उसके पास शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवंबर 2024 की शाम चार बजे तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नैनीताल में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर