मुख्‍यमंत्री 28 को विभिन्‍न अभ्‍यर्थियों में बांटेंगे नियुक्ति पत्र

रांची, 19 नवंबर (हि.स.)। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहायक आचार्य, डेंटल डॉक्टर, कीट पालक सहित अन्य पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि 28 नवंबर को हेमंत सरकार के कार्यकाल एक साल पूरा भी हो जाएगा। गृह सचिव वंदना दादेल ने रांची जिला प्रशासन को वर्षगांठ को लेकर विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया है। साथ ही संबंधित विभागों को जेपीएससी और जेएसएससी से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आवश्यक तैयारी पूरी करने को कहा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर