राजस्थान में एक हजार नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि बजट वर्ष 2024-25 में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की घोषणा की गई थी। इसके तहत एक हजार नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की जा चुकी है तथा 994 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी प्रारंभ हो गया हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडाें के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी परियोजना के अंतर्गत 400 से 800 की आबादी पर एक, 800 से 1600 पर दाे, 1600 से 2400 पर तीन तथा इसी तरह 800 के गुणांक में एक अतिरिक्त आंगनबाड़ी खोलने का प्रावधान है। जनजातीय, मरुस्थलीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में 300 से 800 की आबादी पर एक आंगनबाड़ी खोलने का प्रावधान है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इन निर्धारित मापदंडों के अनुसार नए आंगनबाड़ी खोलने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में 365 आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में विकसित करने के लिए विभाग द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर विकसित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। साथ ही दाे हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों में उन्नयन करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
विधायक रोहित बाेहरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि एक हजार नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने से शेष रही आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रारंभ करने की कार्यवाही भी शीघ्र कर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित