फरीदाबाद में 2800 करोड़ की विकास योजनाएं मंजूर,बिजली लाइनें होंगी भूमिगत:गुर्जर

फरीदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद शहर में अगले दो वर्षों में बिजली की झूलती तारों से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 2800 करोड़ रुपये की लागत से एक महत्त्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत शहर की समस्त बिजली लाइनें भूमिगत की जाएंगी। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और शीघ्र ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

मंत्री गुर्जर ने कहा कि यह योजना आगामी दो वर्षों में पूरी कर ली जाएगी। इससे न केवल शहर की सुंदरता में इज़ाफा होगा, बल्कि सड़कों से बिजली के खंभे हटने के कारण सड़कों का चौड़ीकरण भी संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि तारों के भूमिगत होने से वृक्षों की अकारण छंटाई की आवश्यकता नहीं रहेगी, जिससे हरित क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, बारिश और तूफान के समय तारों के गिरने से होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।

गुर्जर ने कहा कि यह विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के शहर के सभी सेक्टरों, कॉलोनियों और गांवों में समान रूप से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए फरीदाबाद को हर दिशा में एक आदर्श और विकसित शहर के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में फरीदाबाद का समुचित विकास करने की बजाय नेताओं ने केवल अपनी जेबें भरीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचाया और शहर की उपेक्षा की। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते 11 वर्षों में फरीदाबाद की सड़कें, राजमार्ग संपर्क और अधोसंरचना को लगातार मजबूत किया है। मंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में फरीदाबाद न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश में एक सुव्यवस्थित और स्मार्ट शहर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर