भारत नेपाल सीमा पर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट का अररिया डीएम ने किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
फारबिसगंज/अररिया, 23 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार को जोगबनी स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) का निरीक्षण किया । निरीक्षण उपरांत भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) सभागार में ICP के कार्यकलापों से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ICP में सभी प्रकार की आवश्यक सुवधिाएं सुनिश्चित करावें। विदेशी मुद्रा आदान-प्रदान हेतु आगामी डीएलसीसी की बैठक में बैंकों को चयनित कर जोगबनी ICP में शाखा खोलने को लेकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही LPAI के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक/व्यापारिक दृष्टिकोण से नेपाल के संबंधित पदाधिकारी एवं व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन करें, ताकि अररिया जिला को औद्योगिक/व्यापारिक क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाय। इससे आस-पास के जिलों को भी लाभ मिलेगा। प्रबंधक को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर ICP से चारपहिया वाहन के यातायात शुरू करने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस क्रम में प्रबंधक द्वारा एक स्वास्थ्य विभाग से एक अतिरिक्त एएनएम/जीएनएम की प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को निर्देशित किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया, एसएसबी के अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar