बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर मनाया जश्न

अररिया,07 मई(हि.स.)।

अररिया बस स्टैंड रोड एसपी कोठी के पास बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों की ओर से आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान में की गई सैन्य कार्रवाई पर पटाखे फोड़ और नारेबाजी कर जश्न मनाया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और भारतीय सैनिकों के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।भारतीय सैनिकों की ओर से की गई ऑपरेशन सिन्दूर की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर नारेबाजी की।

पहलगाम में आतंकी हमलों में मारे गए निहत्थे पर्यटकों के मौत पर की गई ऑपरेशन सिन्दूर कार्रवाई के देश की ओर से मृतकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि करार दी।

मौके पर बजरंग दल के जिला विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अवनीश मिश्रा,बजरंग दल के नगर संयोजक सूरज कुमार, सह संयोजक हर्ष भगत,विशाल कुमार साह,गणेश अग्रवाल,अमित कुमार,मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर