एसएसबी ने नशा मुक्त भारत अभियान के अर्थात निकाला रैली

अररिया, 26 जून(हि.स.)।

जिले के बथनाहा स्थित एसएसबी 56 वीं बटालियन मुख्यालय से एसएसबी जवानों ने गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रैली एवं ई-प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया।

वाहिनी मुख्यालय के परिसर से एसएसबी जवानों ने बीरपुर मोड़ तक एक जागरूकता रैली निकाली।जिसमें नशा छोड़ो, जीवन संवारो जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना एवं नशामुक्त स्वस्थ समाज की और प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में अधिकारी एवं अन्य बलकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।अभियान का नेतृत्व एसएसबी के 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देश पर निकाला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर