एसएसबी ने बेला में लगाया चिकित्सीय शिविर,मुफ्त इलाज के साथ दवाईयों का वितरण
- Admin Admin
- Sep 26, 2025
अररिया, 26 सितम्बर(हि.स.)।
सशस्त्र सीमा बल की 56वीं वाहिनी के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार की उपस्थिति में बाह्य सीमा चौकी ई समवाय बेला की ओर से नरपतगंज को बेला गांव में नारी सशक्तिकरण से संबंधित आर्यक्रम के साथ निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में एसएसबी 56 वीं वाहिनी के चिकित्सा विभाग के कमांडेंट डॉ. एच.के शिंध्दे एवं उप कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. दोलती और एसएसबी के संयुक्त अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों और महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के चिकित्सालय शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
मानव चिकित्सा शिविर में 121 सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए। सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के मदन मोहन भट्ट उप-कमांडेंट, 13अन्य कार्मिक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



