डीडीसी ने जल जीवन हरियाली को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

अररिया 13 जून(हि.स.)।
डीडीसी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।जिसमें सभी विभागों को ससमय लक्ष्य पूर्ण करने एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सिकटी प्रखंड के ग्राम पंचयात बरदाहा, बेंगा एवं पड़रिया में अतिक्रमित सार्वजनिक जल संचयन संरचना को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा सार्वजानिक तालाबों का जीर्णोद्धार को ससमय पूरा करने का आदेश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि कृषि विभाग एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा लघु सिचाई विभाग के द्वारा जल संचयन हेतु आवश्यकता अनुसार एक -एक चेक डैम का निर्माण करवाया जा सकता है।वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत टपकन सिचाई एवं फवारा हेतु निर्धारित विभागीय लक्ष्य को समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।जल जीवन हरियाली अंतर्गत शेष बचे सभी सार्वजानिक भवनों में सौर ऊर्जा का अधिष्ठापन करने के साथ-साथ सार्वजानिक भवनों पर लगाए गए सौर ऊर्जा की उपयोगिता एवं रख रखाव सुनिश्चित करने हेतु ब्रेडा द्वारा सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए लगाए गए सौर ऊर्जा पैनल के रख रखाव के लिए एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निदेशक एनईपी, सहायक परियोजना पदाधिकारी एवं जिला मिशन प्रबंधक जल जीवन हरियाली के साथ साथ सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी सम्बंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर