डीडीसी ने जिला परिषद के योजनाओं में प्रगति लाने को लेकर की समीक्षा मीटिंग

अररिया, 26 जून(हि.स.)।

डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद में चल रही जन उपयोगी महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति लाने को लेकर समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये, ताकी महत्वाकांक्षी योजनाएं ससमय पूर्ण हो। उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जिले में चल रही योजनाओं को जल्द पूर्ण किये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया।डीडीसी ने योजनावार संबंधित अधिकारियों के साथ योजनाओं के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर