विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ ईवीएम वज्रगृह का किया निरीक्षण

अररिया, 10 मार्च(हि.स.)।

अररिया कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में ईवीएम वज्रगृह का सोमवार को डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार ने अन्य अधिकारियों और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।

डीएम एसपी ने ईवीएम और वीवीपैट के रखरखाव की भी जांच की और निर्वाचन से जुड़े उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जायजा लिया और ईवीएम और वीवीपैट की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।मौके पर कांग्रेस पार्टी के आबिद हुसैन अंसारी,जदयू के सुनील कुमार राय,भाजपा,भाकपा माले,राजद के नेता मौजूद रहे।डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी ईवीएम और वीवीपैट को लेकर आवश्यक जानकारियां ली।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर