डोरिया सोनापुर में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में आम लदी पिकअप ने मारी टक्कर,दो की मौत

अररिया, 01 जून(हि.स.)।

जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर डोरिया सोनापुर के समीप सोमवार की सुबह सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में आम लदी पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।जिसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई,जबकि एक आदमी बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मालदा से आम लदी पिकअप वैन अररिया होते हुए फारबिसगंज के रास्ते डोरिया सोनापुर पहुंची, जहां सड़क किनारे पंचर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में खराबी आने के कारण उसका चालक और खलासी नीचे उतर कर टायर की जांच कर रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे मे ट्रक चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य पीकअप सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान ट्रक चालक पंजाब के रायपुर निवासी 37 वर्षीय सलीम खान व 19 वर्षीय इमरान खान के रूप में की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची सिमराहा थाना के एसआई शिवकुमार पासवान दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर