जिला स्थापना दिवस पर हाई स्कूल परिसर में होगा मुख्य समारोह,सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपूर्वा प्रियदर्शी बिखेरेगी जलवा
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
अररिया, 13 जनवरी(हि.स.)।
अररिया जिला स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को हाई स्कूल परिसर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा । जिसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन लगी हुई है। जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रान्ति महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से जुटी है।
मुख्य कार्यक्रम स्थल स्थल हाई स्कूल के प्रांगण में जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रान्ति महोत्सव उद्घाटन समारोह के बाद विभागीय स्टाॅल,फुड स्टाॅल से संबंधित विकासात्मक प्रदर्शनी एवं दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।सुबह में कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी सह जागरूकता यात्रा से की जायेगी।
सभी कार्यक्रमों को लेकर सफल बनाने के लिए सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश पाठक,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सानियाल कुमार को संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिला स्थापना दिवस के पर शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, श्रम, नियोजन, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, विद्युत, निर्वाचन, कृषि, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, आपदा प्रबंधन, जीविका, मत्स्य, आपूर्ति, परिवहन, पंचायती राज सहित अन्य विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा।
दोपहर बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ पार्श्व गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी अपनी गायिकी से दर्शकों के बीच शमा बांधने का काम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर