अररिया 21 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के दीनदयाल चौक के नजदीक रोड किनारे जमीन पर ठंड से कांप रही महिला को बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक ने शुक्रवार को उनके परिजनों से मिलाया।दरअसल चार दिन पहले महिला के सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना पर मनोज सोनी मौके पर पहुंचे और महिला को सड़क के किनारे से उठाकर उसे फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रि विश्राम का व्यवस्था कर दिया।उससे पहले महिला को ठंड से बचाव के लिए चादर और गर्म कपड़ों के साथ उन्हें चप्पल खरीद कर दिया और रात्रि में भरपेट भोजन कराया गया।जिसके बाद महिला को बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक के द्वारा प्रतिदिन भोजन का व्यवस्था करवाया गया।
सोनी ने लावारिस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। चार दिन बीतने के बाद महिला के परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर श्री सोनी से संपर्क किया और फिर पश्चिम बंगाल के मालदा से फारबिसगंज पहुंचकर महिला को अपने साथ ले गए।इस सेवा कार्य लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और सभी उनके मानवीय पहलुओं की सराहना कर रहे हैं।
बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि सनातन धर्म शांति और प्रेम का संदेश देती हैं।राष्ट्र प्रेम के साथ इंसानियत का पाठ पढ़ाया जाता रहा है और जिसमें इनका अभाव है,वह मरणशील है।
परिजनों के हवाले करने के मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी विक्रम राय, विशाल देव, विकास श्रीवास्तव, यशवंत शर्मा, कृष्णा पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



