अररिया, 26 दिसम्बर (हि.स.)।
जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में देर रात को अज्ञात कारण से झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। जिसमें चार परिवारों के आवसीय घर जलकर राख हो गया। आग की लपेटे और धुएं का गुबार उठता देख गांव में हड़कंप और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
दर्जनों ग्रामीण आनन फानन में मौके पर पहुंच गए,जो बाल्टी समेत घरेलू उपयोग वाले बर्तनों में पानी भरकर आग को बुझाने की कवायद में जुट गए।लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता,चार परिवारों का घर जलकर राख हो गया।आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित गृहस्वामी मो. अबुल,मो. जिस्ताक ,मो. इस्तियाक ,मो. मुस्ताक ने बताया कि अज्ञात कारण से लगी इस अग्निकांड में उनके झोपड़ीनुमा मकान और उसमें रखा करीब दस से बारह लाख की सम्पत्ति सहित लगभग छह लाख पचास हजार नगद रुपये सहित घरेलू उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया उदयशंकर राम,पंचायत समिति राजेश्वर मंडल,समाजसेवी असलम बेग,मिथलेश मेहता,पप्पू पासवान आदि ने गुरुवार को पीड़ित परिवार मुलाकात कर सरकार से जल्द-जल्द उचित मुआवजा दिलाने के लिए पहल करने की बात कही।वहीं इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि आग से चार घर जलने की सूचना प्राप्त हुई है। पीड़ित परिवारों को जल्द हीं मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर